Tuesday, 30 July 2024

3. Find negative stock in any date

नमस्कार दोस्तों


आज मैं इस आर्टिकल में आपको बहुत ही इंपॉर्टेंट TDL देने जा रहा हूं । आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस आर्टिकल को बनाने का आईडिया मुझे आप द्वारा भेजे गए ईमेल से ही मिला है और जिस किसी ने भी मुझे यह idea दिया है मैं उनको for 1 Year के लिए इस TDL को देने वाला हूं लेकिन उनको अपना टेली सीरियल नंबर मुझे मेल करना होगा।

दोस्तों यदि आपके पास भी कोई अच्छा tally tdl बनाने का idea है  मतलब Idea ऐसा होना चाहिए जो हम सभी की टैली में प्रॉब्लम को सॉल्व करे तो यदि आपके पास ऐसा आईडिया है तो मुझे आप मेल कर सकते हैं और यदि वह Idea मुझे अच्छा लगेगा simple lagega और मैं उस पर टैली TDL डेवलप करता हूं तो Idea शेयर करने वाले को वह TDL 1 year के लिए फ्री दिया जाएगा ।

चलिए tdl के बारे में बात करते हैं कई बार क्या होता है कि हमारा स्टॉक बीच-बीच में नेगेटिव चला जाता है और जिसका हमें अंदाजा नहीं होता है मतलब पता नहीं चलता है कि stock किस डेट में नेगेटिव  गया है स्टॉक summary  देखने पर तो सब कुछ ठीक-ठाक लगता है लेकिन अंदर किसी एक डेट को या मल्टीपल डेट्स को स्टॉक नेगेटिव चला जाता है । तो tally तो हमें केवल उन नेगेटिव स्टॉक के बारे में इन्फॉर्म करता है जो कि  running डेट में नेगेटिव हैं यदि बीच में कहीं कोई item नेगेटिव हुआ है तो उसके बारे में इंफॉर्मेशन पता नहीं चलती है । 

बीच में नेगेटिव स्टॉक का पता करने के लिए हमें एक - एक  स्टॉक को शुरू  से लेकर  एंड तक पूरा पूरा ओपन करके देखना पड़ता है तब जाकर हम कहीं हमारे नेगेटिव स्टॉक का पता लगा पाते हैं तो इसी समस्या का समाधान आज इस  tally tdl में ले कर के आया हूं। आप केवल एक बटन दबाकर अपना नेगेटिव स्टॉक देख सकते हैं।

You may download this Tdl from end of this post by click on "click here for Download"

Watch video



2.Customize Invoice Yourself without any code | Fully invoice customization yourself

You can customise your invoice yourself by downloading this tdl for download link visit down of this post.

आज मैं आपको एक बहुत ही इंपॉर्टेंट TDL देने जा रहा हूं जिस को यूज करने के बाद आपको इनवॉइस कस्टमाइजेशन की प्रॉब्लम हमेशा हमेशा के लिए सॉल्व हो जाएगी।


इस TDL के माध्यम से आपके इनवॉइस कस्टमाइजेशन की सारी की सारी पावर आपके खुद के हाथ में आ जाएगी और आप जिस फील्ड में जो भी चेंज करना चाहे वह कर पाएंगे। इस टीडीएल के माध्यम से आप न केवल अपने इनवॉइस में फील्ड्स का font कलर चेंज कर पाएंगे, font साइज चेंज कर पाएंगे बल्कि पूरा का पूरा इनवॉइस आप अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं आप फील्ड्स की पोजीशन को चेंज कर सकते हैं किसी फील्ड को हटा भी सकते हैं कोई नया फील्ड जोड़ भी सकते हैं।

पूरी प्रोसेस को अच्छे से समझने के लिए नीचे दिया गया वीडियो शुरू से लेकर आखिर तक जरूर देखिए आपको सारा सब कुछ समझ में आ जाएगा।



1. Free & wonderful - Tally Prime Audit Trail TDL

How to Install the TDL File in Tally

Step 1. Go to Gateway of Tally.
Step 2. Then Press Ctrl+Alt+T button
Step 3. Now Press F4 Button or Click on “Manage Local TDL” button
Step 4. Now do “Yes” to “Loan TDL Files on Startup” option
Step 5. Now in the next line “List of TDL Files to preload on Startup” Enter the TDL File Path or Location Like “E:\File.tdl”
Step 6. Now save the settings
Your TDL File is ready to use.

Question: How to use this tdl?
Answer:- Watch below full video





Question: How to download this tdl? 
Ans: You can Download this tdl below link