दोस्तों टैली में आज इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि कैसे हम एक पार्टी के सभी इनवॉइस ओं का एक साथ प्रिंट निकाल सकते हैं
तो दोस्तों आपने मेरा पुराना टैली टीडीएल मल्टी अकाउंट प्रिंटिंग वाला जरुर देखा होगा जब हम मल्टी अकाउंटिंग प्रिंटिंग में जाकर सेल्स इनवॉइस को प्रिंट करते हैं तो सारे इनवॉइस चाहे वह किसी भी पार्टी के हो एक साथ निकल कर आते हैं
तो जो tdl आज मैं आपको देने जा रहा हूं इस टीडीएल से जब आप मल्टी अकाउंटिंग प्रिंटिंग में जाकर के सेल्स के बिल प्रिंट करेंगे तो आपसे टैली पूछेगा कि कौन सी पार्टी के बिल आप print निकालना चाहते हैं तो आप टैली उस ऑप्शन पर उस पार्टी का नाम डालेंगे जिसके आप पूरे साल के इनवॉइस प्रिंट निकालना चाहते हैं|