Saturday 16 December 2017

GST ACT vs Rules | Become GST Tax Consultant | All about Sactions



क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है - कि आखिर ये GST Sections & Rules कहाँ लिखे हुए होते हैं, क्या कोई विशेष किताब में लिखे हुए होतें हैं या केवल C.A लोग ही इसे Access कर सकते हैं इन सभी सवालों का जवाब शायद मेरी नीचे दी हुई वीडियों में आपको मिल जायेगा। 



ACT
Rules
Ø इसमें बिषय से संबंधित कानून लिखे होते हैं
Ø
Ø विधान सभा या संसद में पारित करवा कर बनाया जाता है।
Ø एक्‍ट में लिखे कानूनों की पालना कैसे-किस प्रकार से की जायेगी इन सब बातों के बारे में Rules बताते हैं।
Ø इनफोरमेशन किन फोर्मेटों में, क्‍या क्‍या मांगी जाएगी वे सब फोर्मेट Rules वाली बुक में दिए होते हैं।

 इस वीडियों को देखने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि सब कुछ ऑनलाइन देखने, पढने, सीखने की सुविधा सरकार दी जाती है। किन्तु हम लोग सही जानकारी के अभाव में उस तक नहीं पहुंच पाते हैं एवं हजारों रूपये खर्च कर देते हैं।




1 comment:

  1. Goods and Services Tax (GST) is an indirect tax applicable throughout India which replaced manifold cascading taxes collected by the central and state governments. GST is an indirect tax that will be collect on goods as well as services. GST will be divided into three components the Central Goods and Services Tax ,State Goods and Services Tax, Inter State GST. GST aims to repair the indirect taxation of the world’s 7th largest economy regarding GDP. The primary concern about GST will be as India is a very vast and diverse land, so it will not be easy in the completion of a uniform tax for the entire country.Ref : https://123gst.com/

    ReplyDelete