नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं की सूचना सहायक भर्ती 2018 की मुख्य परीक्षा मतलब रिटन टेस्ट 12 मई 2018 को संपन्न हो चुका है जिसका रिजल्ट लगभग 15 से 1 महीने के भीतर पूर्व की भांति आने की संभावना है|
दोस्तों इसके लिए आपके पास डेढ़ से 2 महीने का समय है यदि आप आज से ही टाइपिंग सीखना शुरू करें तो आप 2 महीने के अंदर या डेढ़ महीने के अंदर न केवल आराम से टाइपिंग सीख जायेंगे बल्कि 20 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से भी आराम से टाइप कर लेंगे और यदि आप पहले से टाइपिंग जानते हैं तो दोस्तों एक बार अपना सेल्फ टाइपिंग टेस्ट लेकर जरूर देख लीजिए ताकि आपको मालूम चल सके कि आप 20 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से बिना कोई गलती किए टाइप कर पाएंगे या नहीं|
दोस्तों रिटन एग्जाम के बाद अब समय है टाइपिंग टेस्ट की तैयारी करने का, सूचना सहायक 2013 वाली एग्जाम में कई लोगों के 70 से 75 परसेंट होने के बावजूद टाइपिंग टेस्ट 20 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से नहीं कर पाने के कारण उनका सूचना सहायक भर्ती में चयन नहीं हो सका था तो दोस्तों आपको ऐसी गलती नहीं करनी है आपको अभी से टाइपिंग टेस्ट की तैयारी करनी है|
हालांकि जनरल की कट ऑफ 65 से 70 के बीच में रहने की संभावना है फिर भी आपको टाइपिंग टेस्ट की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि आने वाले दिनों में एलडीसी भर्ती परीक्षा आ रही है और उसमें भी टाइपिंग टेस्ट मांगा गया है|
दोस्तों मैं आपको यहां एक ऐसा टाइपिंग सॉफ्टवेयर बताने जा रहा हूं जो आपको हिंदी टाइप सीखने में या हिंदी में खुद का टेस्ट लेने में बहुत मदद करेगा इसके साथ साथ ही है इंग्लिश में भी टाइपिंग करने की सुविधा आपको देता है इस सॉफ्टवेयर का नाम है sonma typing expert जिसे आप Google में सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप मुझे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी मेल id बता दीजिए ताकि मैं आपको यह सॉफ्टवेयर भेज सकूं या इसका लिंक आपको भेज सकूं|
i want agent wise and brocker wise details tdl
ReplyDelete