नमस्कार दोस्तों
दोस्तों यदि आपके पास एक से ज्यादा कंपनियां है और आप उन सभी कंपनियों को टैली में मेंटेन करते हैं या किसी अकाउंटेंट से मेंटेन करवाते हैं दोस्तों आपको आए दिन सभी कंपनियों का बैंक बैलेंस जानने की जरूरत पड़ती होगी। तो दोस्तों इसके लिए आप या आपका अकाउंटेंट टेली में क्या प्रोसेस यूज करते हैं।
अब आपका जवाब होगा कि आप या आपका अकाउंटेंट एक एक कंपनी को खोलेंगे और उनका बैंक बैलेंस नोट कर लेंगे। और इसी तरह कैश balance भी नोट कर लेंगे।
तो दोस्तों यदि एक दो कंपनियां आप अगर मेंटेन करते हैं जब तक तो ऐसा करना ठीक है। लेकिन दोस्तों जब आपके पास 2 से ज्यादा कंपनियां हो और आप एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हो और आपके पास टाइम बिल्कुल भी नहीं हो तो ऐसा करना बहुत ही टाइम कंज्यूमिग लगता है
दोस्तों इसी का सोल्यूशन मैंने TDL में बनाने की कोशिश की है आप TDL से एक बटन दबाते ही सभी कंपनियों के बैंक बैलेंस कैश बैलेंस देख पाएंगे और न केवल देख पाएंगे बल्कि उनका प्रिंट निकाल पाएंगे उनको टैली से एक्सेल में एक्सपोर्ट कर पाएंगे
तो दोस्तों अधिक जानकारी के लिए आप मेरा यह वीडियो देखना नहीं भूलिए
आप इस टीडीएल को नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं
I cannot down load your tdl because my computer ask me do down load tcp file.
ReplyDeletehelp me to doen load your tdl.
thanks
D:\tdl\loaded company ledgers.tcp
ReplyDeletethis tdl expires wat can i do for this
ReplyDeleteDear Sir
ReplyDeleteSend TDL of Bank Balance Ledger Final
Expired hence not Working
ReplyDeleteYour articles and contents are encouraging.
ReplyDeletedeck company