Monday 13 August 2018

Convert Json to excel offline utility

नमस्कार दोस्तों



आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जीएसटीआर की json फाइल को excel फाइल में कन्वर्ट करना सीखेंगे
दोस्तों सबसे पहले यह जानते हैं कि हमें json फाइल को excel फाइल में बदलने की आवश्यकता क्यों है
दोस्तों आपने देखा ही होगा कि जब आप जीएसटीआर की वेबसाइट से जीएसटी 2A चेक करने के लिए डाउनलोड करते हैं तो वह जैसन फॉर्मेट में डाउनलोड होती है जिसको रीड करना संभव नहीं है और यह फाइल केवल जीएसटी ऑफलाइन टूल के अंदर ही ओपन होती है या टैली में ओपन हो जाती है|


यदि हम इसे जीएसटी ऑफलाइन टूल के अंदर ओपन करते हैं तो वहां से कॉपी करना संभव नहीं है और वहां से चेक करना थोड़ा कम सुविधाजनक है और इसी तरह यदि हम  टेली में  json फाइल को ओपन करते हैं तो  खुलती तो है लेकिन बहुत स्लो वर्क करती है और हम कॉन्फिडेंट भी नहीं रहते हैं कि जो हमने चेक किया है वह सही है या गलत है । तो ऐसे में हमें आवश्यकता पड़ती है  json फाइल को एक्सेल फॉर्मेट में बदलने की।

JSON file को एक्सेल में कन्वर्ट करने के लिए इंटरनेट पर ऑनलाइन काफी सारी वेबसाइट यह सुविधा देती हैं लेकिन इस सुविधा के लिए आपको अपनी जैसन फाइल को इन वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ता है जिसके कारण आपकी json फाइल में जो भी जानकारी होती है वह इन वेबसाइट पर चली जाती है और हो सकता है इसका  कोई मिस यूज हो जाए जो आपके लिए नुकसानदायक हो ।

तो इस समस्या के समाधान के लिए मैंने एक program/ utility / tool  डेवलप किया है जिसको आप अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं और इस यूटिलिटी के माध्यम से आप बिना ऑनलाइन हुए अपनी json फाइल को एक्सेल फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं।


Download Here

5 comments:

  1. Not working in windows 7 , after click on Aasan Solution-GST Json to xml.exe , error msg shown GST Json to xml.exe csharp has stopped working

    ReplyDelete
    Replies
    1. you are entering wrong spelling of aasansolution

      Delete
  2. facing the same problem so send the fresh file at dg@atm.edu.in

    ReplyDelete
  3. its workig fulling i am also using it every day

    ReplyDelete
  4. not working in windows 10 ver 2004

    ReplyDelete